Uttarnari header

uttarnari

बीरोंखाल ब्लॉक में हुआ वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन, तलाई गांव और चौकड़ी गांव की टीम पहुंची फाइनल में.... जानिए कौन सी टीम रहीं विजेता

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में इन दिनों काफ़ी क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं हो रहीं हैं। वहीं बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा मल्ला में आयोजित वीरबाला तीलू रौतेली वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस प्रतियोगिता में  रिखणीखाल के चौकड़ी गांव ने जीत हांसिल की। 

आपको बता दें, प्रतियोगिता में क्षेत्र की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चौकड़ी गांव के खिलाड़ियों ने जीत हांसिल की।  वहीं आयोजन समिति की ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत सदस्य सरिता पोखरियाल ने बताया कि युवा समिति कांडा मल्ला की ओर से आयोजित वीरबाला तीलू रौतेली वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर से शुरू हुआ था। रिखणीखाल ब्लॉक की चौकड़ी गांव की टीम और शनिवार को फाइनल मैच में चौकड़ी गांव की टीम विजेता बनी। वहीं तलाई की टीम उपविजेता घोषित की गई।

 टीम को 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद और ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर कांडा मल्ला के प्रधान जीतू पटवाल, अनिल रावत, रोहित नेगी, दिनकर पोखरियाल, आनंद रावत, सोहन पंवार, धीरेंद्र नेगी और प्रीतम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Comments