उत्तर नारी डेस्क
बदलते मौसम में कोरोना ने फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। न केवल संक्रमितों का आंकडा बढ़ रहा हैं बल्कि मृतकों के आंकडा में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखण्ड में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिससे कोरोना मृतकों का आंकडा 1075 हो चुका है। वहीं राज्य में 398 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 65677 पहुंच गया है। हालांकि इनमें 59924 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बात दें सोमवार को 205 संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं।
फिलवक्त 4149 मामले सक्रिय हैं। आपको बात दें, सरकारी और निजी लैब से 9508 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9110 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव पाए गए है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में 61, पौड़ी में 30 , हरिद्वार में 24, चमोली में 20, रुद्रप्रयाग में 20, पिथौरागढ़ में 12, टिहरी में 12, बागेश्वर में 10, अल्मोड़ा में 9 और उत्तरकाशी में 7 मरीजों की पुष्टि हुई हैं।