Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 530 संक्रमितों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 73 हज़ार के पार

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 530 संक्रमितों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 73 हज़ार के पार 


राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुल्लेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 1201 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर में 5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, 530 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और कुल संक्रमितों का आंकडा 73527 हो गया है। इसमें ठीक होने वालों की संख्या 66855 है। 

बता दें, 391 मरीजों को ठीक होेने के बाद घर भेजा गया है।वर्तमान में 4682 सक्रिय मरीज अस्पताल व होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व विभाग की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को सतर्क और जागरूक करने की जरूरत है। 

कितने मामले कहाँ से: 

 देहरादून जिले में 168, नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38, ऊधमसिंह नगर में 33, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 22, रुद्र्रप्रयाग में 20, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 8 और बागेश्वर जिले में , 8 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं।

Comments