उत्तर नारी डेस्क
2022 में उत्तराखण्ड में होने सर्वजन स्वराज पार्टी जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी जोर सोर से जनता को लुभाने के प्रयास कर ही रही है। वहीं 3 माह पहले बनी सर्वजन स्वराज पार्टी भी उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने जा रही है जो पूरे 70 सीटो पर प्रत्याशी उतारेगी। जिसमे आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष देवेश्वर भट्ट कोटद्वार पँहुचे जहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान भट्ट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जल, जंगल, जमीन जनता के अधिकारों को बहाल करके ही रोजगार परक व राज्य की आय में वृद्धि करने वाली योजनाओं का निर्माण होगा।
राज्य की प्रगति भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड राज्य बनाने से ही होगा। उन्होनें कहा कि पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों से उत्तराखण्ड के राजकाज के 20 सालों का हिसाब लेगी। उन्होनें कहा कि 20 साल में भी राज्य सरकारें उत्तराखण्ड की लाईफ लाइन, नेशनल हाईवे नैनीताल, रामनगर, चिल्लरखाल ( कोटद्वार ) लालढ़ाग, हरिद्वार, देहरादून निर्माण नहीं कर सकी, जबकि चुनाव के समय केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री श्री नितिन गढ़करी जी ने इसे नेशनल हाईवे बनाने का आश्वासन दिया था। केन्द्र सरकार को अपना वादा पुरा करना चाहिए। मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के पलायन को रोकने के लिए वहां पर रोजगार परख योजनाओं का निर्माण करना होगा। कोरोना काल में जो लोग प्रवास से उत्तराखण्ड वापस आये हुए हैं उन्हें रोज़गार देकर उनके परिवारों को संरक्षित व विकसित करने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी ।