Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 783 कोरोना संक्रमित की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 66788

उत्तर नारी डेस्क 

 उत्तराखंड में त्योहारों के आगाज़ के साथ ही कोरोना का ख़तरा अब भी देखने को नजर आ रहा हैं राज्य स्वास्थ्य विभाग की और से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 783 नए मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66788 पहुंच गया है। आपको बता दें अभी तक 60900 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। तो वहीं प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4251 एक्टिव केस चल रहे हैं । और अभी तक 1086 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की  मृत्यु हो चुकी है। और 15833 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं। 

आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर.........

देहरादून - 63

पौड़ी - 34

चमोली - 22

नैनीताल - 51

रुद्रप्रयाग - 42

हरिद्वार  - 46

टिहरी - 02

पिथौरागढ़ - 18

यूएसनगर - 85

अल्मोड़ा - 18

उत्तराकाशी - 05

बागेश्वर - 13

चम्पावत - 56

Comments