उत्तर नारी डेस्क
देहरादून : डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार कल डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले है और पुलिस मुख्यालय में कल शाम 5:30 बजे अशोक कुमार के पदभार ग्रहण के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। वह उत्तराखंड के 11वें पुलिस महानिदेशक होंगे।
बता दें, आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी हुई थी।
साथ ही मौजूदा डीजीपी अनिल के. रतूड़ी कल रिटायर हो रहे है और अनिल के. रतूड़ी, डीजीपी की सेवानिवृत्ति के परिप्रेक्ष्य में पुलिस लाइन देहरादून में कल यानी 30 नवम्बर 2020 को सुबह 09ः45 बजे से एक भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसका उत्तराखंड पुलिस अपने फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण करेगा।