Uttarnari header

uttarnari

बड़ी खबर : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी मापी गई भूकंप की तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज सुबह यानी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए जो की नौ बजकर 42 मिनट पर हरिद्वार में महसूस किए गए है। भूंकप के झटके का आभास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके को हरिद्वार में सात सेकेंड तक महसूस किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.9 बताई जा रही है। जिसकी गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी।

हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। फ़िलहाल इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है।

जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं।


Comments