उत्तर नारी डेस्क
प्राकृतिक सुंदरता अपनी गोद में समेटे उत्तराखंड की असली पहचान उसकी संस्कृति, रीति-रिवाज और लोकगीतों में छिपी है। धीरे-धीरे यह पहचान दुनिया भर में सामने आ रही है और लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ रही है। वैसे तो उत्तराखंड के लोकगीतों को आपने कई लोगों को गाते हुए सुना होगा। मगर अब एक बेहद प्रचलित कुमाऊंनी "मांगल गीत" को एक ऐसी सुरीले कलाकार ने अपनी आवाज दी है। जिसका लगभग हर कोई मुरीद है।
हम बात कर रहे हैं सैंकड़ों लोगों का अपनी मधुर आवाज़ से दिल जीतने वाली बिहार के मिथिला गॉव की बेटी मैथिली ठाकुर की जो कि ( 20 वर्ष) की है।
उत्तराखंड और खासकर की कुमाऊं की संस्कृति से जुड़े लोगों ने विवाह समारोह में इस गीत को काफी सुना होगा। आपको बता दें कि कुमाऊं की संस्कृति में इस लोकगीत का काफी महत्व है। इस गीत में विवाहित बेटियों के साथ-साथ शादी समारोह में देवताओं को भी निमंत्रण दिया जाता है।
वीडियो में मैथिली ठाकुर के साथ उनके भाई अयाची ठाकुर एवं ऋषभ ठाकुर मात्र हारमोनियम और तबले के साथ मांगल गीत में जादू बिखेरत नजर आ रहे हैं। यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और काफी वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के लोग बड़ी तादात में इसको सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज में गाए कुमाऊंनी गीत से उत्तराखंड के लोगों का दिल जीत लिया है।
चलिए अब आपको बिना देरी किए मैथिली ठाकुर द्वारा गाए इस गीत की वीडियो दिखाते हैं।