उत्तर नारी डेस्क
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने फैसला लिया है की जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। और दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी। इस के लिए 96 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले को जांच में छूट भी दी जा रही है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर में थोड़ी कमी तो आती दिख रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। दरअसल, दिल्ली में पिछले पांच दिनों के दौरान लगातार 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 6,224 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,943 मएरीज ठीक हुए हैं और 109 मरीजों की मौत हुई है।