उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी कम जरूर हुई है पर थमी नहीं हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत और 243 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जिससे कोरोना मृतकों का आंकडा 1116 हो चुका है और वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 68458 पहुँच गया है। हालांकि इनमें 62555 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।बता दें कि राज्य में 4184 मामले अभी सक्रिय है।