Uttarnari header

uttarnari

किच्छा : शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शोरूम गैजेट्रॉनिक्स पर पांच लकी ड्रॉ विजेताओं को दिए गए उपहार

 उत्तर नारी डेस्क

शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शोरूम गैजेट्रॉनिक्स पर पांच लकी ड्रॉ विजेताओं को उपहार दिए गए। लकी ड्रॉ का आयोजन दीपावली के उपलक्ष में किया गया था। 

गैजेट्रॉनिक्स शोरूम स्वामी शशांक सिंह ने बताया कि धनतेरस से एक सप्ताह पहले तक उनके शोरूम पर खरीदारी करने वाले प्रत्येक ग्राहक को लकी ड्रॉ कूपन दिया गया था। धनतेरस के दिन फेसबुक लाइव के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय द्वारा लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें प्रथम पांच नामों की घोषणा की गई। जिनमें बहेड़ी निवासी शुभम का पहला उपहार निकला। वही किशनपुर निवासी शिवम शर्मा का दूसरा, विजेंद्र यादव का तीसरा, अभिषेक सिंह का चौथा व मोसिन का पांचवा उपहार निकला। जिन्हें क्रमशः ट्रॉली स्पीकर, स्मार्ट वॉच, कीपैड फोन, हेडफोन व पावर बैंक उपहार स्वरूप भेंट किए गए। उपहार पाकर सभी के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा रही थी। सभी विजेताओं ने शोरूम स्वामी का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राय ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर इस प्रकार का आयोजन कर गैजेट्रॉनिक्स ने अपने ग्राहकों की खुशी को दोगुना कर दिया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इधर शोरूम स्वामी शशांक ने बताया कि दीपावली पर लकी ड्रॉ के आयोजन के साथ-साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा आदि की खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया गया है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को करते रहने का भरोसा भी जताया है। वहां पर सरन संधू, ऋषभ श्रीवास्तव, रोहित देव अन्जर आदि उपस्थित थे।



Comments