उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पदमपुर सुखरौ वार्ड नंबर 20 की सड़क की बदहाली किसी से छुपी नहीं थी। सड़क की ऐसी दुर्दशा थी कि वहाँ से गुजरने वाले हर व्यक्ति बस यही कहता कि आखिर कब ये सड़क बने। बात अगर इस साल बरसात की करें, तो बरसात के दौरान यह आम रास्ता कम, लेकिन नदी ज़्यादा प्रतीत होता था। बात अगर श्री गुरु राम राय स्कूल पदमपुर सुखरौ के समीप रोड़ की करें। तो इस रोड़ की दयनीय हालत इतनी बुरी की कई लोग इस सड़क की बदहाली के चलते रोड़ पर यातायात करने वाले अपना रास्ता बदल ले। सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे बरसात में नदी नालो से कम नहीं लगते। हल्की सी बारिश में सड़क के गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाता ऐसे में सड़क से गुजरने वालों को काफी दिक्कत होती।
फिलहाल यहाँ से गुजरने वाले हर उस व्यक्ति के लिए ये किसी ख़ुशी से कम नहीं की पदमपुर सुखरौ स्थित रोड़ का मरम्मत निर्माण कार्य कुछ दिनों पहले शुरू हो चूका है। जिस से यातायात में असुविधाएँ अब पैदा नहीं होंगी। और यातायात भी सुचारु रूप से चल सकेगा।