उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर टिहरी जिले के गूलर में निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर गिर पड़ा।
बताया जा रहा है कि जिस वक़्त यह पुल गिरा उस समय वहाँ पर 13 से 14 मजदूर मौजूद थे। इस पुल पर लेंटर पड़ने का काम चल रहा था।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है की जब उन सभी 13 से 14 मजदूर मलबे में दबने की सूचना प्राप्त हुई है तो सूचना मिलते ही राहत बचाव के लिए प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हुई। मजदूरों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तो वहीं उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।