उत्तर नारी डेस्क
ऊधमसिंह नगर की सीमा पर नंधौर नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहनों से शुल्क लेने को लेकर मंगलवार को हंगामा हो गया। यह शुल्क जिला पंचायत कुछ महीने से नंधौर नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहनों से लदान-ढुलान वसूल रही थी।
बहस यहाँ तक बढ़ गयी कि युवकों ने आठ से दस राउंड गोलियां चला दीं। वाहन स्वामियों के विरोध के बाद कुछ सप्ताह से नंधौर वालों से शुल्क नहीं लिया जा रहा था। मंगलवार को जिला पंचायत के 10 से 12 लोगों ने फिर वाहनों से शुल्क लेना शुरू कर दिया।
इसका वाहन स्वामियों ने विरोध किया। इस कारण सड़क किनारे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कहासुनी के बीच तनातनी बढ़ी तो युवकों ने आठ से दस राउंड गोलियां चला दीं। एक गोली मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी वार्ड नंबर 8 सितारगंज ऊधम सिंह नगर के हाथ पर लग गई।
उसके घायल होने से जिला पंचायत के कर्मचारी और वसूली कर रहे युवक फरार हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय जोशी ने घायल को 108 से अस्पताल भिजवाया। हंगामे के चलते एमबीआर कांटा चार घंटे बंद रहा।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले को विस्तार से जाना इस पर जिला पंचायतबेला तोलिया,अध्यक्ष, नैनीताल ने कहा - नदी से उपखनिज के खनन पर बाहरी जिलों को जाने वाली गाड़ियों के लिए जिला पंचायत की ओर से 100 रुपये टैक्स की व्यवस्था है। इसका टेंडर मार्च में रिन्यू होना था जो लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाया।
दिसंबर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अभी जो वसूली हो रही है वह विभाग की ओर से हो रही है और इसे जिला पंचायत के कर्मचारी ही कर रहे हैं। वसूली कहीं से भी अवैध नहीं है। मंगलवार को जो घटना हुई है वह टोल केंद्र से 100 मीटर आगे की है।
खालसा यूनियन,गुरदीप सिंह चौहान (अध्यक्ष) ने कहा : जिला पंचायत की अवैध वसूली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत गुंडों के बल पर जबरन वसूली करना चाहती है।