Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना संक्रमित होते हुए भी विधानसभा सत्र की कार्यवाही से जुड़े मुख्यमंत्री

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आज यानी 21 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू करने से पहले सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जैसे की आपको पता है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परिजनों समेत कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में उनका सत्र में शामिल ना हो पाना तय था मगर मुख्यमंत्री ने सत्र की कार्यवाही का हिस्सा बनकर सभी को चकित कर दिया। 


आपको बताते चलें कि सत्र की कार्यवाही शुरू होने के पहले दिन ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण की गिरफ़्त में होते हुए भी वर्चुवल माध्यम से सत्र की कार्यवाही से जुड़े रहे। सत्र में उपस्थित मंत्रियों ने मुख्यमंत्री रावत के इस जज्बे की सराहना की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि वे युवा कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। उनकी असमय मृत्यु से हम सभी आहत है। 

बता दें, 22 दिसंबर को प्रदेश सरकार 4000 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास करेगी। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक के मुताबिक अनूपूरक बजट, अध्यादेश आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही विपक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया कि सत्र सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव लाने का ऐलान किया। 

22 दिसंबर को सरकार अनुपूरक बजट पर चर्चा करेगी और इसी दिन इसे पास भी कराएगी। वहीं, इस सत्र में भी विपक्ष का रुख आक्रामक रहेगा। कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या आदि पर काम रोको प्रस्ताव लाने का ऐलान कर दिया हैं।

Comments