उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर के किच्छा मे एक 12 वर्षीय नाबालिक युवती की शादी करने के आरोप में पुलिस ने पिता समेत मायके पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी पति एवं नाबालिग युवती की सौतेली मां फरार है। पुलिस ने नाबालिग युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पिता एवं सौतेली मां उसकी बारह वर्षीय नाबालिग बहन की शादी करना चाहते थे। जब उसने विरोध किया तो मां-बाप ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने आरोप लगाया कि सात दिसंबर को उसके पिता उसकी बहन को चोरी छिपे अपने साथ ले गये एवं उसके पिता ने एक महिला समेत तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर राजू निवासी फतेहगंज बरेली के साथ उसकी शादी करा दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये ग्राम बरा से युवती के पिता एवं उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी पति राजू एवं एवं नाबालिग युवती की मां अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने नाबालिग युवती को अपनी अभिरक्षा में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।