Uttarnari header

uttarnari

491 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

उत्तर नारी डेस्क  

राज्य स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में आज 491 और नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि हैं।

जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76275 पहुंचा गया हैं। वहीं राज्य में अभी तक 69271 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। वहीं राज्य में अभी तक 1263 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में 4967 मामले सक्रिय हैं। 

बता दें राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट 90.82 प्रतिशत पहुँच चुका हैं। आज राज्य में 12246 मामलों कि सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आई bऔर 15732 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं। वहीं आज टेस्टिंग के लिए लैब में 12904 सैम्पल भेजे गए हैं। 

कितने मामले कहाँ से:

देहरादून में 179, नैनीताल में 76, हरिद्वार में 52, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 25, पौड़ी में 24, टिहरी में 23, बागेश्वर में 18, यूएसनगर में 16,उत्तराकाशी में 13, चंपावत में 9, रुद्रप्रयाग में 8, पिथौरागढ़ में 6 कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं।

Comments