Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी जिले में एक और कोरोना संक्रमित ने तोड़ दम, 41 हुआ मृतकों का आंकड़ा

उत्तर नारी डेस्क 

उतराखण्ड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है। पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की दम तोड़ दिया है। पौड़ी जिले में कोरोना मृतकों की संख्या 41 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, निसरणी गाँव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। विगत 1 दिसम्बर को वृद्ध की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वृद्ध को डोब श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वृद्ध की तबीयत खराब होने पर बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर किया गया। बीती शनिवार को इलाज़ के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। आज यानी रविवार को पौड़ी जिले में 30 कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 4182 पहुंच चुका है। 

जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार, रतनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 56 वर्षीय पुरूष, रिखणीखाल निवासी 84 वर्षीय वृद्ध, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बीआरसी बीरोंखाल में कार्यरत 42 वर्षीय, 44 वर्षीय पुरूष कर्मचारी, पाटीसैण एकेश्वर निवासी 83 वर्षीय वृद्ध, 59 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

वहीं पौड़ी निवासी 49 वर्षीय महिला, 67 वर्षीय महिला, उड्डा पौड़ी निवासी 33 वर्षीय महिला, कोट पौड़ी निवासी 47 वर्षीय पुरूष, चड़ीगांव पौड़ी निवासी 55 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 26 वर्षीय युवक, देवाल चमोली निवासी 64 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 79 वर्षीय वृद्ध, 68 वर्षीय वृद्धा, 11 वर्षीय बालिका, श्रीनगर गोला मार्केट निवासी 21 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 78 वर्षीय वृद्ध, 34 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 70 वर्षीय वृद्धा, 36 वर्षीय महिला, घनसाली टिहरी निवासी 60 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 53 वर्षीय महिला, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 26 वर्षीय युवक, डांग श्रीनगर निवासी 20 वर्षीय युवती, 49 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय महिला, रूद्रप्रयाग निवासी 32 वर्षीय पुरूष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Comments