Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने जीती कोरोना से जंग, कहा आयुर्वेद बेहद प्रभावी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोरोना से जंग जीत ली है और सोमवार को क्वारंटाइन अवधि पूरी कर राजभवन स्थित अपने कार्यालय में बैठना भी शुरू कर दिया।

आपको बता दें, बेबीरानी मौर्य को शनिवार सुबह एम्स से डिस्चार्ज किया गया और एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें अभी एक सप्ताह होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी। कोरोना संक्रमित होने से, बेबीरानी मौर्य को 23 नवंबर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। एम्स की 5 सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित तौर से मॉनिटरिंग कर रही थी और शनिवार को सुबह 10:30 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 

वहीं राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने में योग और आयुर्वेद बेहद प्रभावी है। उन्होंने कहा है कि लक्षणों से घबराएं नहीं और न ही लक्षणों को छुपाये। संक्रमण होने की स्थिति में अपना मनोबल बनाये रखे और चिकित्सकों की सलाह का समय समय पर पालन करते रहे।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी से अपील की कि लोग कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे, मास्क पहने और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखे।

एक विशेष बात उन्होंने कही, उन्होंने बताया कि भोजन एवं खान-पान अपनाया और आयुष काढ़ा का सेवन किया। इसका काफी लाभ मिला। राज्यपाल ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। 

Comments