Uttarnari header

uttarnari

देहरादून जिले में क्रिसमस और नववर्ष के आयोजनों पर रोक

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्रिसमस और नववर्ष पर सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखण्ड महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। समस्त उपजिलाधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।


उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मामलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों में 611 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, तो वहीं 13 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कोरोना मृतकों का आंकडा 1439 हो चुका हैं। वहीं, 655 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। इन्हें मिला कर राज्य में अब तक 79341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5517 सक्रिय मरीजों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 

देहरादून जिले में सबसे अधिक 237 संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा 49 बागेश्वर 06, चमोली में 34, चंपावत में 18, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 43 नए कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं।



Comments