Uttarnari header

uttarnari

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे पांच बैठक, जानिए उनके स्वागत के इंतज़ाम

उत्तर नारी डेस्क 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को जेपी नड्डा हरिद्वार से देहरादून पहुंचेंगे जहाँ वह पांच अलग-अलग बैठकें करेंगे। आपको बता दें, वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठेंगे और संगठन की गतिविधियों को लेकर वार्ता करेंगे। इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा कि स्वागत कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के तहत सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पूरा पालन कराया  जाए। 

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के मुताबिक, नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक स्थान-स्थान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मान करेंगे। मानव श्रृंखलाएं थीम आधारित होंगी। कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक होगी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए व कार्यक्रम के दौरान वह अपने वाहन से नहीं उतरेंगे बल्कि अपने खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे। 

स्वागत के लिए क्या क्या तैयारियाँ की गयी है जान लेते है - 

आपको बता दें, हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर राजधानी की ईसी रोड, राजपुर रोड तक जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गए हैं।

बीजापुर सेफ हाउस में 11.30 बजे से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में राजनीतिक चर्चा, विचारधारा, राजनीतिक दशा एवं दिशा व बूथ पर छह कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। 

Comments