उत्तर नारी डेस्क
बाजपुर के गांव मुंडिया देहात में एक नाबालिग को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नाबालिग को मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नाबालिग को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, कि बाजपुर के गांव मुंडिया देहात स्थित बाइक सर्विस की दुकान के बाहर एक नाबालिग खड़ा था कि अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिक को गोली मार दी। जिससे नाबालिग शोयब गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल नाबालिग को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने नाबालिग की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ दीपशिखा अग्रवाल और प्रशिक्षु आईपीएस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पड़ोस के घर से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सीओ दीपिका अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसके द्वारा बंदर को भगाने के लिए एयर गन से फायर किया गया था जिसकी गोली दुकान के बाहर खड़े नाबालिग को लगी है। मामले की पूछताछ की जा रही है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।