Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मचा हाथियों का आतंक, जंगली हाथियों द्वारा नुकसान का किया जा रहा है आकलन

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : शान्तिपुरी नं० 4 क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों ने जमकर आंतक मचा रखा है वही हाथियों के आंतक से किसानों की कई एकड़ फसल बरामद हो चुकी है। 

जंगली हाथियों से आंतक से ग्रामीणों में भय और जानमाल का खतरा बना हुआ है। किसानों ने वन विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुरक्षा, पालेजों तथा झोपड़ियों कुछ नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की गयी है। जंगली हाथियों का आतंक इतना बढ़ता जा रहा है कि शाम ढ़लते ही हाथी गावों में घुसकर उत्पात मचाते है। हाथियों के खौफ से ग्रामीण रात भर जाग कर गुजार रहे हैं। 

वन विभाग रेंजर, लालकुआं अनिल जोशी ने बताया कि वन विभाग हाथियों के झुण्ड पर नजर रखे हुए है। मौके पर वन विभाग की टीमें तैनात कर दी गयी है। ग्रामीणों व बस्तियों से हाथियों को दूर रखने के लिए जंगल मे जगह जगह गड्डे खुदवा दिये गये हैं। हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।

Comments