Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कृषि बिल के समर्थन में बाजार बंद कराने उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता, जानिए कैसा रहा माहौल

उत्तर नारी डेस्क 

कृषि बिल पारित होने के बाद इसके विरोध में किसानों ने आज यानी 8 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वाहन किया है। जिसके समर्थन में कई पार्टी और कई विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।

इसी के चलते आज कोटद्वार में भी इसका असर देखने को मिला जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से आहूत बंद का कोटद्वार में सुबह के वक्त कोई असर नजर नहीं आया। लोगों का कहना हैं की उनको जबरन कोई बाजार बंद नहीं करा सकता और विरोध और समर्थन उनके हाथों में है। 

फ़िलहाल सामान्य दिनों की तरह जीएमओयू कंपनी ने अपनी बस सेवाओं का संचालन किया। रोडवेज और टैक्सी का संचालन भी सामान्य दिनों की तरह चलता नजर आया।

आपको बताते चले की सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने समस्त क्षेत्रवासियों, व्यापार मंडल, जीएमओ, टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों से किसानों के द्वारा भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की थी।

Comments