Uttarnari header

टिहरी : संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत थत्यूड़ में भीम आर्मी टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष मुकेश डोगरा व जौनपुर ब्लॉक के अंबेडकर जन जागृति मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी। व ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में बाबा साहेब की प्रतिभा पर पुष्प अर्पित किये।

संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था। आज के दिन को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के तौर पर भी मनाया जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समानता के लिए संघर्ष किया। मानवाधिकार आंदोलन एवं संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को दूर करने के लिए समर्पित किया था।

उन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहिब ने देश को वह संविधान दिया जिसने हमें एकसूत्र में बांधा। बाबा साहेब ने दलित व पिछड़े वर्गों में आत्मसम्मान की भावना का संचार कर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ा। बाबासाहेब कहते थे, 'मैं सिर्फ उसी धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। 

इस दिवस पर बाबा साहेब के बताये हुए कार्य उनके बताये गये रास्तों पर चलने का काम की एक करने का संकल्प लेते हुए जौनपुर की भीम आर्मी एवं अंबेडकर जन जागृति मंच के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि बाबासाहेब के बताये गये रास्ते और उनके संविधान के अनुसार समाज में परिवर्तन लाएंगे, और सामाजिक स्वतंत्रता लाने का प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र कोहली, शिवदास, सुभाष मणि प्रधान, सुमन भारती, मुकेश डोगरा, महेश, लाखी राम आदि अनेक लोग मौजूद रहे। 

Comments