Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरिद्वार के बाद अब कहाँ आया भूकंप, जानिए तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए। 

आपको बताते चलें की मंगलवार को सुबह हरिद्वार में भूकंप के झटकों के बाद अब उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटकों का एहसास हुआ है।  अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है की पिथौरागढ़ में देर रात को भूकंप के झटके महसूस किये गए। इस भूकंप की तीव्रता 2.6 रही। बताया जा रहा है कि यह भूकंप लगभग 3.10 बजे आया।

बता दें, भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था।

कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि हिमालय पर्वत शृंखला में सिलसिलेवार भूकंपों के साथ बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि ये भूकंप कब आएंगे इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया गया है।

Comments