उत्तर नारी डेस्क
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की छात्रा कुमारी मुक्ता नेगी ने समाजशास्त्र विषय मे उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सिमली मल्ली (हल्दुखाल) निवासी कुमारी मुक्ता नेगी ने समाजशास्त्र विषय मे नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता व पिता सहित समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डा0 तनु मित्तल को दिया है।
बता दें, कुमारी मुक्ता के पिता चमन सिंह नेगी उद्यान विभाग में निरीक्षक के पद पर बीरोंखाल में तैनात हैं।
आपको बताते चले की राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की प्राध्यापिका डॉ0 तनु मित्तल के मार्गदर्शन में ही कुमारी मुक्ता ने नेट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी।
मुक्ता नेगी के चयन पर महाविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रोफ़ेसर डॉ तनु मित्तल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मुक्ता नेगी लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता पद की तैयारी भी कर रही है। तनु मित्तल ने बताया की काफी गांव के छात्र/छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययनरत है जिन्हें वे सरकारी नौकरी में आवेदन कैसे करते हैं और नेट क्या होता है, प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कैसे कि जाती है सब बताती है और कहा की जब भी उनके बच्चे सफल होते है तो ऐसा लगता है कि मैं फिर से सफल हो गई हूं।