उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : डॉ० गणेश उपाध्याय किसान नेता ने कहा कि पूरे देश का अन्नदाता खेतों से लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा है। भाजपा सरकार तीनों कृषि कानूनों में कॉरपोरेट को फायदा कराकर किसानों की गाढ़े पसीने की फसल की बंदरबाट करवाने की पूरी तैयारी थी। किसानों को बेवकूफ समझने वाली भाजपा सरकार की होशियारी अन्नदाता ने सड़को पर लेटकर फेल कर दी है।
करोड़ों त्रस्त अन्नदाता अपनी फसल के मूल्य की गारंटी मांग रहा है, मोदी जी किसानों को लूटने के तरीकों के कागज के पुलिंदे थमा रहे है। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के जून 2018 के निर्णय को राज्य सरकार ने आज तक प्रदेश में लागू नहीं किया है जिसके लिए उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यसचिव पर अवमानना का केस दायर है। यदि हाईकोर्ट के आदेश को सरकार प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में लागू करती तो आज किसान सड़कों पर आन्दोलन करने को मजबूर नहीं होता।
सरकार का कॉरपोरेट जगत से मोह भंग होने का नाम नही ले रहा। नैनीताल हाईकोर्ट ने 48 घंटे में किसानों की फसल के भुगतान के आदेश को लागू करने की जगह भाजपा सरकार किसानों को एसडीएम कोर्ट में जाने की बात कहकर अपनी खिल्ली उड़वा रहे हैं। किसानों को नुकसान और निजी खरीदारों व बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा देने के लिए बनाये कानूनों को तुरन्त रद्द किया जाना चाहिए।