Uttarnari header

uttarnari

कोरोना काल में सभी क्षेत्रों को खोल दिया गया तो भला सचिवालय में ऐसा क्या खतरा - हरीश रावत

उत्तर नारी डेस्क 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने देहरादून सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक के खिलाफ विरोध स्वरूप उपवास करने की चेतावनी दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है की कोरोना काल के दिनों में जब सभी क्षेत्रों को खोल दिया गया है तो भला सचिवालय में ऐसा क्या खतरा है? जिसके लिए सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर अब तक रोक लगा रखी है। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में सरकार को एक हफ्ते की मोहलत दी है। जिसमें कहा गया कि यदि इस हफ्ते के अंत तक सचिवालय में लगे प्रवेश पर प्रतिबंध नही हटाया गया तो उसके खिलाफ वह उपवास करेंगे। 

हरीश रावत ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा - जब सब कुछ खोल दिया गया है तो सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध रखना उचित नहीं है। सचिवालय में प्रवेश पर प्रतिबंध रखने से आम लोगों को जरूरत के बावजूद सचिवालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिस से उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Comments