Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन. सी. सी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल द्वारा क्या कर्यक्रम हुआ संपन्न, कौन कौन रहे मौजूद जानिए

उत्तर नारी डेस्क 

डॉ0 पि0 द0 ब0 हि0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के  एन०सी०सी० कैडेट्स ने आज प्रतिमा रख- रखाव कार्यक्रम संपन्न किया। एन०सी०सी० प्रभारी डॉ तनु मित्तल के नेतृत्व में सभी कैडेट्स के द्वारा कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तहसील परिसर स्थित स्व० वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, एवं महाविद्यालय स्थित डॉ० पीतांबर दत्त बढ़थवाल की प्रतिमा का रख रखाव एवं सफाई अभियान किया ।

कार्यक्रम में एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल, उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा, चिक्तसाधिकरी,तहसीलदार विकास के द्वारा तहसील परिसर में फूलों के पोधो का रोपण भी किया गया। 

उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने सभी एनसीसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को सराहा।

महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ० सीमा चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉ तनु मित्तल एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा डॉ० पीतांबर दत्त बढ़थवाल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ सीमा चौधरी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को उनके नेक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में इसी तरह उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।   

कार्यक्रम में डॉ० शोभा रावत, महाविद्यालय महासचिव अतुल डोबरियाल, आशीष नेगी, कैडेट्स मयंक नेगी, प्रियंका, अनिशा, प्राची असवाल, अनीता,ज्योति, वैशाली, शिवानी, अंजलि रावत, प्रवेश चौहान, अभिषेक पसबोला, प्रिया, आकांक्षा पंवार, शुभम, मोहित ध्यानी, शादाब, मोह० कैफ, मयंक रावत, मनीष भट्ट मौजूद रहे।

Comments