उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : चीनी मिल प्रबंधन पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने किसानों के साथ प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि गन्ने लेकर आ रहे किसानों की चीनी मिल में उपेक्षा की गई तो वे चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इधर, चीनी मिल प्रबंधन ने उन्हें व्यवस्था दुरूस्त करने का भरोसा दिलाया।
रविवार को पनेरू ने कहा पिछले तीन-चार दिनों से किसान गन्ने की ट्रॉली लेकर खड़े हैं। लेकिन सरकार एवं मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों का गन्ना उचित समय पर नहीं तुल पा रहा है। किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय एवं ठंड रहने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है कहा चीनी मिल के कलपुर्जे काफी पुराने हो चुके हैं, सरकार ने पेराई सत्र से पूर्व इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण मिल सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों संबधी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का भरोसा दिलाया।