Uttarnari header

uttarnari

उधम सिंह नगर : तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सिरौली में उपखनिज का अवैध भंडारण पकड़ा, खनन माफियाओं में हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क  

उधम सिंह नगर : तहसीलदार किच्छा को पिछले कई समय से अवैध खनन पर  शिकायत मिल रही थी तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुये किच्छा क्षेत्र के सिरौली कलां में अवैध भंडारण पकड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें पिछले कई दिनों से राजस्व विभाग को गोला नदी से अवैध रूप से खनन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। बीते गुरुवार को तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सिरौली, पुलभट्टा एवं बंडिया के तहत गोला नदी में छापेमारी की। राजस्व विभाग की कार्रवाई से खननकारियों में हड़कंप मच गया था। 

इस दौरान उन्होंने एक रेते से भरी बुग्गी को सीज करने के साथ सिरौली में रेते का भंडारण पकड़ा। शुक्रवार को जिला खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर भंडारण की नापजोख की। मौके पर 84.26 घन मीटर रेत पाया गया। जांच में पाया गया इब्राहिम निवासी सिरौली की जमीन को किराये पर लेकर सुखदेव सिंह निवासी सिरौली भंडारण कर रहा था। 

राजस्व विभाग की टीम ने उपखनिज इब्राहिम की सुपर्दगी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार त्रिपाठी ने कहा अवैध भंडारण की नीलामी करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, होरीलाल, पीआरडी जवान, शंकर कुमार टीम में मौजूद थे। 

Comments