उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज कैंची धाम पंहुंचे। कैंची धाम में दर्शन करने के बाद वह हल्द्वानी के लिए रवाना हुए।
बता दें कि वह अपने दो दिन के दौरे के अंतर्गत शनिवार को कैंची धाम में दर्शन करने पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। साथ ही वह काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। अपने दौरे के दूसरे दिन आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के लोगों से वर्चुअल संवाद भी किया।
आपको बताते चलें कि मनीष सिसौदिया ने दावा किया है की वह इस बार उत्तराखंड में भी सरकार बनायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूती से कदम आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा।