Uttarnari header

uttarnari

ब्रेकिंग न्यूज़ : राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के आदेश हुए जारी, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड के स्कूलो में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा आदेश में जारी किया गया है की बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश को निरस्त मानते हुए पूर्व की भांति छुट्टियों को रखा जाएगा और शीतावकाश की पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

बताते चलें की राज्य के पर्वतीय इलाकों में पुरानी व्यवस्था के अनुसार 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक अवकाश होता था परन्तु अब होने वाला शीतावकाश  1 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। वहीं अन्य जिलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश रहेगा। साथ ही दसवीं और बाहवी का कोर्स पूरा करने के लिए अलग से व्यवस्था भी की जाएगी।

इस बार उत्तराखंड में कोरोना काल के चलते स्कूलों में शीतावकाश घोषित नहीं किया गया था। जिसको लेकर शिक्षक और सरकार के बीच खासा विरोध चल रहा था। पर्वतीय इलाकों में ठंड के बीच स्कूलों को चलाया जाना बड़ी चुनौती भरा साबित होता है। जिसको देखते हुए शिक्षक अपना शीतावकाश की मांग कर रहे थे।

Comments