Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में मनाना है नए साल का जश्न, तो जान लें गाइडलाइन

उत्तर नारी डेस्क 

इस वर्ष कोरोना काल में कहीं त्यौहारों का रंग फिखा रहा तो वहीं नए साल का जश्न भी साधे ढंग से मनाया जायगा और कोरोना गाइड लाइन्स के अनुसार ही नए साल को मनाने की अपील भी प्रसाशन द्वारा की जा रही है। आपको बता दें, जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर होने वाली पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है और जिला प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों की आवाजही में कोई रोक टोक नही, परन्तु नए साल का जश्न बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए होटल, रिजॉर्ट, क्लब, बार रेस्तरां आदि संचालकों को पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिनमें इन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है की पार्टी  के दौरान भीड़ न जुटे। इसके साथ ही सामूहिक नृत्य को भी प्रतिबंधित किया गया है साथ ही डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

प्रसाशन का कहना है की अगर करोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी नियमों की अनदेखी पाई गई तो संबंधित प्रतिष्ठान संचालक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। इसलिए, प्रतिष्ठान संचालकों ने भी नववर्ष की पार्टियों को निरस्त कर दिया है।



Comments