Uttarnari header

uttarnari

मुख्य विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख ने शिवराम जगूड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

कैम्पटी - टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत नैनबाग तहसील के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी को कोरोना वायरस के दौरान नैनबाग तहसील में बेहतर जन जागरूकता को लेकर टिहरी मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला व ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि शिवराम जगूड़ी की तरह अन्य अधिकारियों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए सबसे पहले तो यह बधाई के पात्र हैं कि नैनबाग तहसील में आज तक भी एक भी कोरोना वायरस का केस नहीं निकला है वह सब इनकी जागरूकता का प्रमाण है। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित देकर कहा कि कोरोना वायरस अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है जिसमें सभी को मास्क लगाकर,उचित दूरी अपनाकर व कोविड-19 के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है क्योंकि इस संक्रमण ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया है जिसमें कई लोगों की जाने भी जा रही है। इसलिए सभी इस बीमारी से सतर्क रहें वह 2 गज की दूरी अपनाकर अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, जेष्ट उपप्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कनिष्ठ उप प्रमुख समीर पंवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, उज्जैन सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।

Comments