Uttarnari header

uttarnari

कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट ने कि धनोल्टी में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की माँग

उत्तर नारी डेस्क

कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पूर्व राज्य मंत्री स्तर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने थत्यूड, नैनबाग, कैम्पटी क्षेत्र के वादकारियो क सैकड़ों किलोमीटर दूर नई टिहरी जाने मे हो रही दिक्क्तों को देखते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी व जिला जज टिहरी को पत्र भेजा है जिसमें उन्होने बताया कि विकासखण्ड जौनपुर के लोगों को कोर्ट कचहरी से सम्बंधित अपने छोटे छोटे मामलों के लिये जिला न्यायालय नई टिहरी आने जाने के लिए 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है, ऐसे में गरीब लोगों को न्याय मिलने तक भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए धनोल्टी में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की कोर्ट स्थापित करने के लिए माँग की है। जिसमें उन्होंने बताया कि यदि यह मांग पूरी हो जाती है तो जौनपुर की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले जनता को राहत मिलेगी इसके साथ-साथ समय की बचत व आर्थिक बचत भी होगी। क्योंकि नैनबाग, थत्यूड़, कैम्पटी, पंतवाड़ी श्रीकोट जागधार की जनता को टिहरी जाने में काफी समय लगता है।

Comments