उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर की कई गलियां सीज़ कर दी गई है। शनिवार को पौड़ी जिले में 42 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के 17 मरीज भी शामिल है। कोटद्वार के सिताबपुर क्षेत्र में शनिवार को 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रशासन ने सिताबपुर की 4 गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के अनुसार, सिताबपुर में चार गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। इन गलियों में 6 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं ।