Uttarnari header

uttarnari

डीआईजी अशोक कुमार ने मंगलवार को संभाला पदभार, राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाया विशेष अभियान

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को पदभार संभालने के बाद जनपद प्रभारियों, सेनानायकों, परिक्षेत्र प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि हम सभी लोकसेवक हैं। हमें पब्लिक को डिलिवरी देनी है, जिसके लिए हमें परफार्म करना है। हमारा प्रयास समाज को ऐसी पुलिस व्यवस्था प्रदान करने का हो, जहां अपराधी पुलिस से डरें और सज्जन पुरुष सुरक्षित और सम्मानित महसूस करें। जनता में पुलिस की छवि अच्छी हो। 

साथ ही कहा की मुझे 100 प्रतिशत कार्य तथा 100 प्रतिशत अनुशासन चाहिए और मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपका 100 प्रतिशत कल्याण होगा। आप अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं सम्र्पण से करें, यही मेरी आपसे अपेक्षा है। गरीब, असहाय, पीड़ित जो भी थाने पर आये उसे सुरक्षा एवं न्याय देना है। इसके लिए पुलिस को संवेदनशील बनना होगा, जो हमारा प्राथमिक उत्तरदायित्व है।

आपको बताते चलें की पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के हितों के लिए पुलिसजन समाधान समिति का गठन कर WhatsApp No:- 9411112780 जारी किया गया।  

वहीं अपराधियो के विरुद्ध डीजीपी द्वारा प्रदेश में लगातार विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिससे अपराधियों में पुलिस का भय हो।

अपराधियों के खिलाफ आज (बुधवार) से विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो माह तक चलेगा, जिससे प्रदेश पूर्ण रूप से अपराध मुक्त हो सके। 

डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस जनता के लिए मित्र बनेगी तो वहीं अपराध करने वाले बदमाशों के लिए खौफ।  

Comments