उत्तर नारी डेस्क
जब कोई जानवर रिहायसी इलाके में घुस जाए तो डर का माहौल पैदा हो जाता है ऐसा ही कुछ नजारा देहरादून के डोईवाला एयरपोर्ट पर देखने को मिला।
जहां गुलदार रनवे एरिया में जा घुसा और ऐसे में अगर वह किसी जहाज के उतरते या टेक ऑफ करते वक्त रनवे के बीच आ धमकता तो शायद कोई हादसा हो सकता था। लेकिन ऐन वक्त पर उसे सीआईएसएफ के वॉच टावर में ड्यूटी कर रहे जवान ने देख लिया गया और फ़ौरन यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते ही वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची टीम में डिप्टी रेंजर गगनदीप सिंह के नेतृत्व में वेटनरी डॉक्टर राकेश नौटियाल और रेस्क्यू टीम लीडर रवि जोशी शामिल थे।
गुलदार के एयरपोर्ट पर आ जाने से कई फ़्लाइट को डिले कर दिया गया। और पूरे दिन वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी रही।
कड़ी मशक्कत के बाद एयरपोर्ट पर रनवे किनारे पाइप के अंदर घुसे गुलदार को 8 घंटे बाद पकड़ लिया और पिंजरे में कैद कर लिया गया है।
बता दें, गुलदार की उम्र एक से सवा साल के बीच बताई जा रही है। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कई जंगली जानवर घुस चुके हैं। जिन्हें पकड़ने की लिए रेस्क्यू चलाना पड़ा था।।