टिहरी संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत पर्यटन ग्राम पंचायत बंग्लों की काण्डी में जम्मू कश्मीर के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बंग्लों की काण्डी के ग्राम प्रधान सुन्दर सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने ढोल दमाऊ के साथ कश्मीर से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इसके साथ साथ कार्यक्रम के दौरान जौनपुरी संस्कृति में भव्य तांदी नृत्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्शकों ने खूब जमकर तालियां बटोरी। साथ ही जम्मू-कश्मीर से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया, जिसमें मनरेगा, वित्त, विधायक निधि सांसद निधि, स्वच्छता के कार्यों को देखकर जम्मू कश्मीर से पहुँचे।
बता दें, जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत प्रधान सुंदर सिंह रावत के साथ साथ उत्तराखण्ड सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की। सरकार द्वारा इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य था कि बाहर से आए सभी जनप्रतिनिधि उत्तराखण्ड के विकास कार्यों का मॉडल अपने जम्मू कश्मीर के सभी जिलो के ग्राम पंचायतों में शुरू करें। इस भ्रमण के दौरान प्रतिनिधियों की टीम द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल की भी सैर की जिसमें झरने की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर सभी बड़े खुश नजर आये। जम्मू-कश्मीर के आयोजन प्रतिनिधि ने बताया कि उत्तराखण्ड व जम्मू कश्मीर की संस्कृति मिलती जुलती है। साथ ही ग्राम प्रधान सुंदर सिंह रावत व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नौटियाल ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से अवश्य जनप्रतिनिधियों को सीख मिलेगी व उत्तराखण्ड में चल रहे विकास कार्यों का एक मॉडल अपने स्टेट में भी अवश्य तैयार करेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून एम जफर खान, उधम सिंह नगर वी० एस० सोयनल, टिहरी चमन सिंह राठौर, तपेन्द्र राणा, ग्राम विकास अधिकारी सुमन नौटियाल, रोमा नौटियाल, इमरान खान बीडीओ कश्मीर, श्री अली बीडीओ जम्बू, अजहर हुसैन, अनंतनाग चौधरी, अजीर कुलगाम, सीमान्त शर्मा नगरोटा, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला, कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान,प्रधान श्रीपाल रावत,रामचंद्र सिंह, बबीता सजवाण, उर्मिला रावत, सरोज, पर्यटन ग्राम समिति के अध्यक्ष सुनील नौटियाल, नवीन नौटियाल, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, संदीप, मुकेश आदि के साथ-साथ अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।