उत्तर नारी डेस्क
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम रौंतू की बेली में आये दिन कोई ना कोई परियोजना के लोग या विभागीय लोग यहाँ पर भ्रमण करते रहते है क्योंकि इस गाँव स्वरोजगार को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है और पशुपालन व सब्जी उत्पादन को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। यहाँ हर परिवार में पशु पालन किया जाता है जिसको लेकर अधिकांश लोग यहाँ पर ताजा पनीर भी बनाते हैं।
अब तो इस गाँव का नाम पनीर गाँव ही पड़ गया है और सबसे बड़ी बात इस गाँव की यह है कि यहाँ पर रोजगार को लेकर बिल्कुल भी पलायन नहीं हुआ है। गाँव में आज एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग, चमोली, कालसी टिहरी के किसानों के द्वारा ग्राम भ्रमण किया गया।जिसमें ग्रामीणों ने भ्रमण में पहुँचे, जिसमें किसानों को पनीर बनाने एवं स्वरोजगार को अपनाने का प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान भाग सिंह भण्डारी, सदस्य क्षेत्र पंचायत नीतू देवी, जयबीर भंडारी, इदबीर पंवार, सतपाल भंडारी, दीपेंद्र रावत और परियोजना के कार्यक्रम प्रबधक मार्केट कपिल उपाध्याय, मनमोहन चौहान, महेंद्र कफोला, उपेंद्र सजवाण,कुलवीर, संदीप भंडारी उपस्थित रहे।