Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा गोल्ड अवॉर्ड

उत्तर नारी डेस्क 

इस वक़्त उत्तराखण्ड में ऐसे कुछ युवा जिलाधिकारी हैं, जिनके कार्यों की हर तरफ तारीफ होती है और वह हमेशा चर्चा का विषय बन जाते है। इन्ही में से एक हैं टिहरी जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल। जी हाँ, टिहरी जिलाधिकारी जो हमेशा अपने बेमिसाल कार्यों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है और उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नेशनल ई गवर्नेंस अवॉर्ड हेतु गोल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा ।

आपको बता दें, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी (District Adhoc Wireles Surveillance System using Dron Technology) को राष्ट्रीय स्तर पर आने वाली 7 या 8 फरवरी को गोल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा। ये अवार्ड डायरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म व जन शिकायत, भारत सरकार विभाग द्वारा जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग जिले में अलग-अलग अच्छे कामों के लिए दिया जाएगा। मसलन ई गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण और अन्य कार्यों में नवाचार के लिये दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुम्बई में प्रस्तावित 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगेश घिल्डियाल को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Comments