Uttarnari header

uttarnari

ख़ुशख़बरी : कार्बेट के लिए फिर से दौड़ेंगी जेएमओयू की बस

उत्तर नारी डेस्क 

काॅर्बेट टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर दो साल बाद फिर से गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड यानी जीएमओयू की बसें दौड़ेंगी। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने ये घोषणा कर बताया कि राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने कार्बेट के अंदर बसों के संचालन की अनुमति दे दी गई है।  


बता दें, वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर बस सेवा का संचालन बंद होने से संबंधित पत्रावली तलब की। जिसके बाद यह बात सामने आई कि नैनीताल हाइकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2018 में इस मार्ग पर जीएमओयू की बसों के संचालन में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश दे दिया था। 

बता दें, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक ने पुराने आदेश को निरस्त कर दिया हैं। इस मार्ग पर बस सेवाओं के संचालन की शुरुआत वन मंत्री डॉ. रावत, विधायक दिलीप रावत (लैंसडौन) व दीवान सिंह बिष्ट (रामनगर) की मौजूदगी में होगा। इसकी तिथि जल्द तय की जाएगी। कोटद्वार से विधायक रावत और रामनगर से विधायक बिष्ट बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Comments