उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार - मामला वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज का है जहां हरिद्वार में पुराने इंडस्ट्रियल एरिया के मंदिर में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी मिलते ही आस पास के लोगो की गुलदार को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने पहले बाहर जमा भीड़ को हटाया और गली में दोनों ओर से आवाजाही बंद कर दी।
वन विभाग की टीम ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ लिया है। इस दौरान एक कर्मचारी घायल भी हो गया।
बता दें, कि औद्योगिक क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से बिलकुल सटा हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के आसपास गुलदार की आवाजाही बनी रहती है। बाईपास मार्ग पर भी आए दिन वाहन चालकों को गुलदार नजर आता है। हालांकि अब तक इस क्षेत्र में गुलदार के हमले का मामला सामने नहीं आया है।
फ़िलहाल गुलदार के मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि गुलदार पूरी तरह स्वस्थ्य है।