उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल कालोनी में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाला दूसरा आऱोपी प्रॉपर्टी डीलर राजीव यादव को पुलिस ने धर दबोच लिया है। हरिद्वार पुलिस ने फरार आऱोपी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया है।
बता दें, पुलिस ने मुख्य आरोपित तीरथ राम को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके मामा राजीव की गिरफ्तारी के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे थे। गढ़वाल डीआईजी ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी को निर्देश दिए थे जिसके बाद कई टीमें आऱोपी के पीछे लगाई गई थी।
बता दें कि डीजीपी की ओर से 20 हजार का ईनाम घोषित करने के बाद सरकार ने इसे बढ़ाकर 1 लाख का इनाम कर दिया था। टीम ने कई जगह छापेमारी की थी। पड़ोसी राज्य में भी दबिश दी और गोरखपुर से आरोपी को पकड़ लिया। सीओ मंगलोर अभय कुमार की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।