Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार दुष्कर्म-हत्या मामला : डीजीपी ने ली समीक्षा बैठक, कहा जल्द गिरफ्तार होगा फरार आरोपी

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार में 20 दिसंबर को नगर कोतवाली की एक कॉलोनी में 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में कार्यवाही तेज करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने दुष्कर्म और हत्या प्रकरण में समीक्षा बैठक ली है। साथ ही पुलिस अधिकारियों से मामले का फीडबेक भी लिया है।

आपको बता दें, हरिद्वार दुष्कर्म व मर्डर केस में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है परन्तु अभी सह अभियुक्त फरार चल रहा है जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने फ़रार चल रहे अभियुक्त की जल्द गिरफ़्तारी को लेकर सभी को सख़्त निर्देश दिए है।

आपको बताते चलें, 20 दिसंबर को नगर कोतवाली की एक कॉलोनी में एक 11 वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। साढ़े दिन बजे के आसपास वह लापता हो गई। पुलिस से शिकायत के बाद जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो रात दस बजे उसका शव कपड़ा व्यापारी एवं प्रापर्टी डीलर राजीव कुमार के घर से बरामद हुआ था। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि मासूम के हाथ बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर दुष्कर्म किया गया व उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी जिसपर हरिद्वार वासियों का काफ़ी रोष भी देखने को मिला था

Comments