उत्तर नारी डेस्क
कैम्पटी - टिहरी जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी की संस्तुति से विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत भाजपा मण्डल थत्यूड़ में जयपाल कैरवाण को मण्डल उपाध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया। जिसमें भाजपा मण्डल जौनपुर में खुशी की लहर है व सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा खूब शुभकामनाएं दी जा रही है। आपको बता दें, कि ग्राम काण्डाजाख के जयपाल कैरवाण पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़े ही लगन पूर्वक एवं ईमानदारी से कार्य किया है। नवनिर्वाचित थत्यूड़ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जयपाल कैरवाण ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी दायित्व मुझे दिया गया है मैं सदैव पार्टी की मजबूती हेतु कार्य करुँगा और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का भी कार्य करूंगा। जिससे ग्रामीणों को हर जन कल्याण कारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।