Uttarnari header

uttarnari

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह के द्वारा राजकीय महाविद्यालय कमान्द में जिओ 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी की हुई शुरुआत

 उत्तर नारी डेस्क 


कैम्पटी - प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट शिक्षा के बेहतरी के लिए किये जा रहे प्रयासो मे से एक प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रो के महाविद्यालयों में नेट कनेक्टिविटी पहुँचाने के लिए प्रदेश के करीब 104 महाविद्यालयों को जियो 4जी इन्टरनेट हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए चयनित किया गया है। इसी क्रम में टिहरी जनपद के विकासखण्ड थौलधार के राजकीय महाविद्यालय कमान्द में आज बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे धनौल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार के द्वारा विधिवत उद्घाटन कर जियो 4जी हाइस्पीड इन्टरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत की गई इसके बाद अब महाविद्यालय के पुस्तकालय को भी ई ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा। 

इस अवसर कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिह ने बताया कि आज की आधुनिक शिक्षा के लिए ऑनलाइन पढाई छात्रों का एक अहम् हिस्सा बन गया है जिसके लिए कम्प्यूटर चलाने के लिए अच्छी नेट कनेक्टिविटी होना जरूरी है जिसकी महाविद्यालय कमान्द मे आज से शुरुआत हो चुकी है जिसका कमान्द महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अच्छा लाभ मिलेगा। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ये खुशी की बात है कि 2016 मे शूरू किये गये इस महाविद्यालय ने अच्छी प्रगति हासिल कर पहले पास आउट हुए बैज के छात्र छात्राओं ने परीक्षा मे शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया जो कि गौरव की बात है साथ ही बताया है कि कोरोना काल मे भी इस बर्ष अभी तक बी ए प्रथम बर्ष मे 50 छात्र छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है और अभी भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिह पंवार ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा की बेहतरी  के लिए कम्पयूटर और इन्टरनेट का होना बेहद जरूरी है  जिसकी अत्यंत आवश्यकता थी और आज महविद्यालय का पवित्र उद्देश्य पूरा हुआ जिसकी आज कमान्द महाविद्यालय में शुरूआत हो चुकी है इसके लिए उनके द्वारा अपनी विधायक निधि से महाविद्यालय मे फोटो स्टेट मशीन व कम्पयूटर दिये जाने की घोषणा की। इसके बाद उनके द्वारा महाविद्यालय कमान्द के  निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद भी महाविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने मे वे निरन्तर सहयोग करने की कोशिश करेगें। 

इस मौके पर दीपक राणा असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोज कुमार सामाजिक कार्यकर्ता बुद्दि सिह बिष्ट, गम्भीर सिह जरधारी, गौरव महर, शम्भू सकलानी, प्रकाश भट्ट, भगवान सिह महर, भरत सिह राणा, प्रकाश बिष्ट, नत्थी लाल आदि मौजूद रहे।

Comments