उत्तर नारी डेस्क
कैम्पटी - मुख्यमंत्री के प्रस्तावित ड्रीम प्रोजेक्ट सौंग डैम के निर्माण को लेकर छप रही खबरों को लेकर प्रस्तावित बांध से प्रभावित क्षेत्रीय ग्रामीण आशंकित है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सम्बंध में जिला प्रशासन, कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व शासन द्वारा लगातार भ्रमित करने वाले आश्वसनों के कारण प्रभावित लोग भयभीत हैं। इस सम्बंध में आज प्रस्तावित बांध के कारण प्रभावित होने वाले ग्रामीणों द्वारा ग्राम सौन्दणा में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें वरिष्ठ उत्तराखण्ड आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान को आमंत्रित किया गया था। श्री जुगरान द्वारा बैठक में उपस्थित प्राधानगणों, क्षेत्र पंचायत के सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रस्तावित बांध से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या के निदान के लिए वह इस प्रकरण का पूर्ण अध्ययन कर लड़ाई को लड़ने के लिए हर तरह से तैयार हैं। उन्होंने मौजूद लोगों का आह्वाहन किया कि अपनी हक की लड़ाई को लड़ने के लिए मुस्तैद रहें।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने बांध निर्माण से सम्भावित जनसमस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के सुस्त रवैये पर रोष प्रकट किया। साथ ही आगाह किया कि यदि डैम के शिलान्यास से पूर्व स्थानीय लोगों की समस्याओं का हल नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह नेगी, तीरथ सिंह रावत, प्रधान ग्राम सभा कुंड वीरेंद्र सिंह, प्रधान तौलियाकाटल प्रतिनिधि दिगम्बर सिंह, प्रधान सेरा गांव अनिल सिंह, प्रधान घुड़साल गाँव श्री कंडारी, सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधिओम प्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह पंवार, बच्चन सिंह, पूर्व प्रधान रगड़ गांव श्री शेर सिंह, आनन्द सिंह आदि मौजूद रहे।